MY BELGAUM CHEMISTS

Saturday, July 21, 2012

दवा महाराष्ट्र की, बंट रही यूपी में


(बस्ती):

Updated on: Wed, 18 Jul 2012 09:20 PM (IST) www.jagran.com
शासन की तरफ से सरकारी अस्पतालों में मरीजों को नि:शुल्क दवा मिलती है। इसी तर्ज पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बहादुरपुर में भी चिकित्सकों के सलाह पर दवाएं दी जा रही है। लेकिन मरीजों को दी जाने वाली यह दवा महाराष्ट्र सरकार के अस्पतालों में निश्शुल्क देने के लिए है जबकि दिया जा रहा उत्तर प्रदेश में। खास बात यह है कि एलोपैथिक चिकित्सक द्वारा आयुर्वेदिक दवा लिखा जा रहा है।

जनपद के अन्य स्वास्थ्य केंद्रों से बहादुरपुर में बेहतर चिकित्सा सुविधा मुहैया कराने के चलते इसकी अपनी पहचान है। जिसके चलते यहां हमेशा मरीजों की संख्या अधिक रहती है। स्वास्थ्य केन्द्र के आंकड़ों पर गौर करें तो लगभग सौ मरीजों का इलाज प्रतिदिन किया जाता है। जागरण टीम ने स्वास्थ्य केंद्र का दौरा किया तो पाया कि भोंड़सर निवासिनी राजमती व सेमरा निवासिनी मुन्नी देवी ने अपनी बीमारी के संबंध में चिकित्सक से परामर्श लिया। चिकित्सक ने दोनो के पर्चे पर महिलाओं के लिए आयुर्वेदिक स्वास्थ्य वर्धक सीरप अशोका अस्पताल से लेने का परामर्श दिया। चिकित्सकों का मानना है कि यह दवा महिलाओं के स्वास्थ्य के लिए काफी कारगर है। महिलाओं के तीमारदारों ने जब दवा देखा तो उनके होश उड़ गये क्योंकि सीरप की शीशी पर महाराष्ट्र सरकार के लिए बना था और उस पर बेंचने की मनाही लिखी हुई है। लोगों को इस बात का भी ऐतराज है कि शासन के मनाही के बावजूद आयुर्वेदिक दवा एलोपैथिक चिकित्सक द्वारा लिखा जा रहा है। अस्पताल पर मौजूद चिकित्सक से जब इसके बारे में पूछा गया तो वह कुछ भी बताने से इंकार कर गये।
इस संबंध में मुख्य चिकित्साधिकारी डा. एसपी दोहरे ने बताया कि दवा पूरे देश में चल सकती है। फिर भी दिखवा लेता हूं।

No comments:

Post a Comment