MY BELGAUM CHEMISTS

Saturday, September 1, 2012

12 लाख के नकली कॉस्मेटिक का सामान जब्त

Story Update : Saturday, August 25, 2012     12:01 AM www.amarujala.com
लुधियाना। थाना कोतवाली की पुलिस ने तालाब मंदिर रोड पर स्थित शरमन कांप्लेक्स में छापामारी करके एसके ट्रेडर्स के परिसर से 12 लाख रुपये कीमत का नकली कास्मेटिक का सामान जब्त किया है। इनमें फेयर एंड लवली, पॉड्स, गारनियर, रेवलॉन, लेक्मे, डव इत्यादि नामी कंपनियों के विभिन्न उत्पाद शामिल हैं। इस संबंध में पुलिस ने एसके ट्रेडर के संचालक कमल तनेजा के खिलाफ कापी राइट एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। 

जानकारी के अनुसार कॉस्मेटिक उत्पादों की निर्माता कंपनियां बाजार में बिक रहे नकली माल से खासा परेशान हैं। इससे जहां बाजार में उनकी साख खराब हो रही है, वहीं नकली उत्पादों का इस्तेमाल करके उपभोक्ताओं की त्वचा पर भी विपरीत असर हो रहा है। इस संबंध में कंपनियाें के अधिकृत प्रतिनिधि स्पीड सर्च एंड सिक्योरिटी नेटवर्क्स के फील्ड अफसर सतविंदर राणा की सूचना पर पुलिस ने उक्त ट्रेडर के ठिकाने पर दबिश दी। यहां पर टीम को बड़ी संख्या में नकली सामान मिला और उसे जब्त कर लिया गया है।

No comments:

Post a Comment